ससुराल में संदिग्ध मौत-: रात को सोई दो बच्चों की मां सुबह मृत मिली, मचा हडक़ंप

रात को सोई दो बच्चों की मां सुबह मृत मिली, मचा हडक़ंप
X

भीलवाड़ा बीएचएन। रात में ससुराल के घर में सोई दो बच्चों की मां शुक्रवार सुबह मृत मिली। इस घटना से परिवारजन में हडक़ंप मच गया। घटना, बरालों का बाडिय़ा गांव में हुई। मृतका के पिता ने बेटी की मौत को संदिग्ध बताते हुये जांच की मांग की।

करेड़ा थाने के एएसआई रेवत सिंह ने बताया कि बरालों का बाडिय़ा निवासी दूधसिंह रावत की पत्नी लक्ष्मी 25 गुरुवार रात अपने घर में सोई थी। शुक्रवार सुबह लक्ष्मी मृत मिली। इससे परिवारजन में हडक़ंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका के पीहर पक्ष को सूचना दी। पिता हेमसिंह पुत्र जेठसिंह रावत सहित परिजन बेटी के ससुराल पहुंचे। शव को करेड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। हेमसिंह ने बेटी की मौत को संदिग्ध बताते हुये जांच की मांग की है। लक्ष्मी की शादी 13 साल पहले हुई थी। वह दो बच्चों की मां थी। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।

Next Story