ट्रक चालक चिराग सिंह की संदिग्ध मौत, ससुर ने की जांच की मांग, मेडिकल बोर्ड से करवाया पोस्टमार्टम

ट्रक चालक चिराग सिंह की संदिग्ध मौत, ससुर ने की जांच की मांग, मेडिकल बोर्ड से करवाया पोस्टमार्टम
X

भीलवाड़ा बीएचएन। आजाद नगर में एक ट्रक चालक चिराग सिंह की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई। शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजन मोड का निम्बाहेड़ा ले गये। ससुर के मौत को संदिग्ध बताने के बाद शव को गांव से यहां जिला अस्पताल लाकर बुधवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। ससुर ने पुलिस से मामले की जांच की मांग की है।

प्रताप नगर पुलिस के अनुसार, राणाजी का गुढ़ा निवासी जगदीश ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसकी बेटी चंदा देवी अपने पति चिराग सिंह के साथ शहर में ट्रांसपोर्ट नगर के पास आजाद नगर में किराये से रहती है। जंवाई चिराग सिंह ट्रक चलाता था। 22 सितंबर को चिराग सिंह एक बजे के लगभग घर से बाहर गया था जो शाम को वापस आकर सो गया। उसकी तबीयत खराब होने से 23 सितंबर को सुबह सात बजे चंदा ने पति को इलाज के लिए एमजीएच में भर्ती करवाया। इलाज के दौरान साढ़े दस बजे चिराग सिंह की मौत हो गई। चिराग सिंह का शव परिजन अंतिम संस्कार के लिए मोड का निम्बाहेड़ा ले गये। जंवाई की मौत पर शंका जाहिर करते हुये जगदीश ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने और जांच में अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसे गिरफ्तार करने की मांग की। इससे पहले शव को मोड का निम्बाहेड़ा से पुन: जिला अस्पताल लाया गया, जहां मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस मौत को संदिग्ध मानते हुये जांच कर रही है।

Next Story