चंद्रशेखर आजाद नगर में हादसा-: लाइब्रेरी के बाहर आठ दुपहिया वाहनों को टक्कर मारकर बिजली पोल से भिड़ी बेकाबू कीया कार

भीलवाड़ा बीएचएन। चंद्रशेखर आजाद नगर में गुरुवार शाम एक बेकाबू कीया कार लाइब्रेरी के बाहर खड़े आठ दुपहिया वाहनों को टक्कर मारने के बाद बिजली पोल से टकरा गई। हादसे में दुपहिया वाहनों के साथ ही कार और बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया।गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार, एक सफेद रंग की कीया कार को चालक तेजगति से दौड़ा रहा था। यह कार स्वास्तिक लाइब्रेरी के बाहर खड़े आठ दुपहिया वाहनों को चपेट में लेने के बाद बिजली के खंभे से टकरा गई। सभी आठ दुपहिया वाहन, कार व बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार के एयर बेग खुल जाने से चालक बच गया। वहीं इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग जुट गये। सूचना पर प्रताप नगर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को थाने ले गई।
