जोगणियां माता के दर्शन से पहले नहाने के दौरान त्रिवेणी में डूबे युवक की मौत

भीलवाड़ा बीएचएन। जोगणियां माता के दर्शन करने जाते समय त्रिवेणी में नहाने के दौरान कुंडियाकलां के एक युवक की डूबने से मौत हो गई। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने युवक का शव ढूंढ निकाला, जिसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
बीगोद थाने के सहायक उप निरीक्षक सत्यनारायण वैष्णव ने बताया कि कुंडियाकलां निवासी मूलसिंह 35 पुत्र भीमसिंह राजपूत अपने एक दोस्त के साथ गुरुवार को जोगणियां माता के दर्शन करने जा रहा था। रास्ते में वे, नहाने के लिए त्रिवेणी पर रुके। जहां मूलसिंह नदी में डूब गया। उसके दोस्त ने आस-पास मौजूद लोगों के साथ ही बीगोद पुलिस को सूचना दी। पुलिस व रेस्क्यूटीम मौके पर पहुंची और डूबे युवक की तलाश शुरु की। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने मूलसिंह को ढूंढ निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।
