जेवरात बनाने वाला कारीगर चार सर्राफा कारोबारियों का सोना लेकर फरार, एक पीडि़त ने दर्ज करवाई रिपोर्ट

X
भीलवाड़ा बीएचएन। गहने बनाने के लिए दिया गया सोना लेकर फरार होने की एक और घटना सामने आई है। इस बार चार व्यापारी धोखे का शिकार हुये है। इनमें से एक ने 67 ग्राम सोना ले जाने का कारीगर पर आरोप लगाते हुये भीमगंज थाने में केस दर्ज करवाया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नागौरी मोहल्ला निवासी योगेश पुत्र महेश सोनी ने पश्चिम बंगाल के महेशपुर निवासी चंदन क्षेत्रपाल पुत्र वेदनाथ के खिलाफ रिपोर्ट दी। योगेश का आरोप है कि उसने गहने बनाने के लिए कारीगर चंदन को 67 ग्राम सोना दिया था। यह आरोपित सोना लेकर फरार हो गया। योगेश ने इस घटना को लेकर थाने में रिपोर्ट दी, जिसमें बताया गया है कि तीन अन्य व्यापारियों दिलीप पुत्र राजेंद्र सोनी, कुंदन व उदय प्रधान का सोना भी यह आरोपित कारीगर ले गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
Next Story
