तीन दिन से लापता विक्षिप्त महिला की कोठारी बांध में मिली लाश, फैली सनसनी

तीन दिन से लापता विक्षिप्त महिला की कोठारी बांध में मिली लाश, फैली सनसनी
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के दांतड़ा छोटा गांव से लापता 42 साल की विक्षिप्त महिला की लाश शुक्रवार को कोठारी बांध में मिलने के बाद वहां सनसनी फैल गई। परिजनों के इनकार से पुलिस ने शव बिना पोस्टमार्टम सौंप दिया।

बीगोद थाने के सहायक उप निरीक्षक एसएन वैष्णव के अनुसार, दांतड़ा छोटा गांव से करीब एक किलोमीटर दूर कोठारी बांध में शुक्रवार सुबह लोगों ने एक महिला की लाश देखी। यह खबर गांव में फैल गई। सूचना पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गये। दांतड़ा छोटा गांव के प्रभु रैगर ने मृतका की पहचान अपनी लापता विक्षिप्त बहन प्रेम 42 पुत्री चंद्रा रैगर के रूप में की। एएसआई वैष्णव ने बताया प्रेम की विगत 25 साल से दीमागी हालत ठीक नहीं थी। वह पिता के पास ही रह रही थी। कभी-कभार व घर से इधर-उधर चली जाती और फिर लौट आती थी। तीन दिन पहले प्रेम घर से लापता हो गई थी, जिसकी आज लाश मिली। परिजनों ने पुलिस कार्रवाई और पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया। इसके चलते पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।

Next Story