शातिर बदमाश ने गांव से शहर आई महिला को लूटा, केस दर्ज

भीलवाड़ा बीएचएन। गांव से श्शहर आई एक बुजुर्ग महिला को झांसा देकर एक बदमाश सोने का मांदलिया लूट ले गया। वारदात लव गार्डन के नजदीक 19 अगस्त को हुई थी। इसे लेकर शुक्रवार को सुभाषनगर पुलिस ने महिला के बेटे की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया।
सुभाषनगर पुलिस ने बताया कि कंवलियास निवासी प्रभुलाल रैगर ने रिपोर्ट दी कि आठ अगस्त को उसकी मां कमला 65 गांव से भीलवाड़ा आई थी। कमला, अजमेर तिराहे पर बस से उतरी और वहां मौजूद किसी व्यक्ति से फोन लेकर अपने भतीजे को कॉल कर अजमेर चौराहा बुलाया। इसी दौरान कमला के पीछे खड़े एक बदमाश ने कुछ देर बाद कमला को बताया कि उसे लेने के लिए भतीजे ने भेजा है। कमला, उसके झांसे में आ गई। यह बदमाश, बुजुर्ग कमला को बाइक पर बैठाकर लव गार्डन के नजदीक ले गया, जहां उससे सोने का मांदलिया लूट लिया और उसे धक्का देकर मौके से फरार हो गया। वारदात की रिपोर्ट आज पेश की। पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरु कर दी गई।
