संदिग्धों की सूचना पुलिस को देने एसएचओ ने चेताया होटलवालों को

X
By - bhilwara halchal |26 Sept 2025 8:22 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। हमीरगढ़ थाना प्रभारी के पद पर शुक्रवार को पदभार संभालने के बाद राजूराम काला ने हाइवे के होटलों को चेक कर संचालकों को संदिग्धों की सूचना पुलिस को देने के लिए चेताया है।
थाना प्रभारी काला ने चित्तौडग़ढ़-भीलवाड़ा हाइवे पर स्थित होटलों की शुक्रवार को जांच की। इस दौरान उन्होंने होटल संचालकों से कहा कि वे, नाबालिग बच्चों को काम पर नहीं रखें। होटल पर आने वाले संदिग्धों की सूचना पुलिस को दें। साथ ही होटल पर काम करने वालों से उनकी पहचान संबंधित दस्तावेज व फोटो लेकर थाने में सूचना दें ताकि उनका वेरिफिकेशन किया जा सके। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही थाना इलाके में स्थित फैक्ट्रियों में कार्यरत मजूदरों का भी वैरिफि केशन करवाया जायेगा।
Next Story
