जहरीली वस्तु के सेवन से युवक, सर्पदंश से महिला की मौत

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में अलग-अलग घटनाओं में दो जनो की मौत हो गई। एक युवक ने जहरीली वस्तु का सेवन कर जीवन गंवा दिया, जबकि दूसरी ओर खेत पर काम कर रही महिला सर्पदंश का शिकार हो गई।
मानसिक रूप से कमजोर युवक की मौत
कारोई थाने के दीवान देवीलाल ने बताया कि झबरकिया निवासी नारायण (33) पुत्र बद्रीलाल जाट मानसिक रूप से कमजोर था और एक बेटे का पिता था। शुक्रवार सुबह उसने घर में रखी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खेत पर सर्पदंश से गई महिला की जान
दूसरी घटना रायपुर थाना इलाके के देवरिया गांव की है। एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार सोनिया (25) पत्नी जगदीश सालवी को खेत पर काम करते समय सांप ने डस लिया। परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। दोनों घटनाओं से परिजनों में गहरा शोक छा गया है।
