डालूखेड़ा में बदमाशों का उत्पात :: महिला से मारपीट कर लूटा चांदी का कंदौरा, शोर मचने पर भागे लुटेरे

महिला से मारपीट कर लूटा चांदी का कंदौरा, शोर मचने पर भागे लुटेरे
X

भीलवाड़ा बीएचएन। रायपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बीती रात डालूखेड़ा गांव में हुई वारदात ने ग्रामीणों को दहशत फ़ैल गई । घर में सो रही महिला को बदमाशों ने शिकार बनाया और मारपीट कर उसका पहना हुआ चांदी का कंदौरा छीन ले गए।

कैसे हुई वारदात

जानकारी के अनुसार, डालूखेड़ा निवासी भंवरलाल कुमावत के घर में शुक्रवार-शनिवार मध्यरात्रि में 2 से ३ बदमाश घुस आए। उस समय उनकी पत्नी भंवरी (45) बरामदे में सो रही थी। बदमाशों ने अचानक हमला कर उसका करीब डेढ़ किलो चांदी का कंदौरा उतार लिया। विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट भी की गई।

भाग खड़े हुए बदमाश

महिला के शोर मचाने पर परिजन जाग गए, जिससे घबराकर बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही रायपुर पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात स्थल का निरीक्षण कर मामला दर्ज किया।

ग्रामीणों में दहशत

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही मोखुंदा गांव में एक दुकान में चोरी की वारदात हुई थी। लगातार घटनाओं ने ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। लोग रात्रि गश्त और पुलिस सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

Next Story