कुट्टी मशीन में फैले करंट से महिला की मौत, सडक़ हादसे में घायल जौधपुर के युवक ने तोड़ा दम

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में एक महिला की कुट्टी मशीन में फैले करंट की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि सडक़ हादसे में घायल जौधपुर के एक युवक ने शहर के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया।
फूलियाकलां थाने के दीवान गोपाल लाल ने बताया कि नई राज्यास निवासी श्रंगारी 50 पत्नी मोतीलाल गुर्जर शनिवार शाम करीब चार बजे बाड़े में कुट्टी मशीन में फैले करंट की चपेट में आ गई। उसे परिजन तुरंत ही फूलिया अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर, दूसरी घटना मांडलगढ़ थाना सर्किल से सामने आई। दीवान प्यारचंद ने बताया कि जौधपुर जिले के रणसी गांव का आबिद अली 18 पुत्र मंजूर अहमद कुरैशी वर्तमान में अपने मामा के पास जापरपुरा में रह रहा था। परसों आबिद अली बाइक में पेट्रोल भरवाने त्रिवेणी चौराहा गया। जहां से लौटने के दौरान होडा टोल के पास नील गाय से टकरा गया। उसे गंभीर हालत में शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने आज दम तोड़ दिया। दोनों शव पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिये। मौत के कारणों की जांच की जा रही है।
