करंट व सडक़ हादसे में दो लोगों सहित चार की मौत

करंट व सडक़ हादसे में दो लोगों सहित चार की मौत
X

भीलवाड़ा बीएचएन । जिले में करंट व सडक़ हादसे में दो लोगों सहित चार जनों की मौत हो गई।

एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, मांडल थाने के कासीरामजी का खेड़ा निवासी प्रभू 45 पुत्र सुवा कुमावत को खेत पर कृषि कार्य करते समय करंट लगा, जिसकी बाद में जिला अस्पताल में मौत हो गई। इसी तरह पंडेर थाने के जसवंतपुरा निवासी सत्यनारायण पुत्र रामेश्वर बागरिया 27 सितंबर को बावड़ी चौराहे पर घटित सडक़ हादसे में घायल हो गया था। सत्यनारायण को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

इसी तरह बांकरा निवासी विशाल 25 पुत्र प्रभु कंजर, जबकि शहर में खडेश्वरी महाराज मंदिर के पास एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इन दोनों ने जिला अस्पताल में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। संबंधित थानों की पुलिस इन सभी मौतों के कारणों की जांच कर रही है।

Next Story