युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पैरालेसिस से था परेशान

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के शाहपुरा कस्बे में एक युवक ने सोमवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस का कहना है कि युवक पैरालेसिस में था। ऐसे में आशंका है कि परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। खुदकुशी के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।
शाहपुरा पुलिस ने बताया कि उदयभान गेट क्षेत्र में रहने वाले महावीर 35 पुत्र रामगोपाल तेली सोमवार को नोहरे में स्थित टीनशेड के रस्सी का फंदा लगाकर झुल गया। घटना का पता चलने पर परिजनों में कोहराम में मच गया। बड़ी संख्या में लोग मौके परजुट गये। सूचना पर एएसआई सोराज मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से उतरवा कर शाहपुरा अस्पताल भिजवा दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने परिजनों के हवाले से बताया कि महावीर पैरेालेसिस में था। आशंका है कि इसी से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है। पुलिस जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी।
