सडक़ हादसे में पिता की मौत, बेटा घायल, कृषि कार्य करते दो किसानों की गई जान

सडक़ हादसे में पिता की मौत, बेटा घायल, कृषि कार्य करते दो किसानों की गई जान
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में मंगलवार को सडक़ हादसे में पिता की मौत हो गई, जबकि 11 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दो किसानों की कृषि कार्य करते जान चली गई।

गुलाबपुरा थाने के दीवान महेंद्र सिंह ने बताया कि ब्यावर जिले के मसूदा थाना अंतर्गत केलू निवासी ओमप्रकाश 38 पुत्र लादूराम धोबी अहमदाबाद में रहकर मजदूरी करता है। ओमप्रकाश के पिता यहां गांव में बीमार चल रहे हैं। इसके चलते ओमप्रकाश अपने 11 साल के बेटे किशन के साथ अहमदाबाद से बाइक पर सोमवार रात भीलवाड़ा पहुंचा। रात गुजारने के बाद सुबह पिता-पुत्र बाइक से अपने गांव के लिए निकले। नेशनल हाइवे 48 पर नंगाजी की खेड़ा पुलिया पर आगे चल रहे ट्रेलर को चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिये। इसके चलते बाइक, ट्रेलर के पीछे से टकरा गई। हादसे में ओमप्रकाश की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा किशन घायल हो गया। किशन को प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रैफर कर दिया गया। वहीं ओमप्रकाश का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

उधर, शंभुगढ़ थाना इलाके में रतना जी का खेड़ा उर्फ ईनाणीखेड़ा निवासी जगदीश 51 पुत्र लक्ष्मण जाट की खेत पर कृषि कार्य के लिए मोटर चलाने के दौरान स्टार्टर से करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर दीवान सत्यनारायण चाष्टा ने रायला अस्पताल पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम करवाया। हादसे की रिपोर्ट मृतक के भाई सांवर ने पुलिस को दी।

इसी तरह की एक अन्य घटना काछोला थाना इलाके से सामने आई। थाना प्रभारी बालकिशन शर्मा ने बताया कि पदमपुरा निवासी प्रभुलाल 38 पुत्र खेमराज रैबारी को खेत पर कृषि कार्य करते सांप ने डस लिया। उसे उपचार के लिए परिजन बिजौलियां ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया।

Next Story