केबीन के पास टपरी में ताश पत्तों पर लगा रहे थे दांव, पुलिस ने नौ जुआरियों को किया गिरफ्तार

केबीन के पास टपरी में ताश पत्तों पर लगा रहे थे दांव, पुलिस ने नौ जुआरियों को किया गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। भीमगंज पुलिस ने बुधवार को हरीसेवा धर्मशाला के पीछे एक केबीन के पास टपरी में ताश पत्तों पर दांव लगाते नौ जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दांव पर लगे 9 हजार 800 रुपये व ताश पत्ते बरामद किये है।

भीमगंज थाने के सहायक उप निरीक्षक शंभुलाल ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक कृष्ण गोपाल ने बुधवार दोपहर हरीसेवा धर्मशाला के पीछे एक केबीन के पास टपरी पर दबिश दी। जहां नौ लोग ताश पत्तों पर हार-जीत का दांव लगाते हुये जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने इन सभी को पकड़ा और पूछताछ की। इन पकड़े गये लोगों ने खुद को कन्हैयालाल दरोगा, हरीशकुमार भांबी, महेश कुमार सोनी, मोहम्मद हनीफ, शंकर बागरिया, भागचंद, संपत भील, बालमुकुंद जागेटिया, चांदमल माली बताया। पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर दांव पर लगे नौ हजार आठ सौ रुपये बरामद कर प्रकरण दर्ज कर लिया।

Next Story