हादसों में दो महिलाओं सहित तीन और युवक की संदिग्ध मौत

भीलवाड़ा बीएचएन । शहर सहित जिले में घटित हादसों में दो महिलाओं सहित तीन जनों की, जबकि एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, देवा का खेड़ा निवासी प्रेम 65 पत्नी शंकरलाल भांबी को 26 सितंबर को किसान वाटिका के नजदीक पैदल जाते समय बाइक ने, जबकि शिवनगर निवासी मोहनलाल 70 पुत्र भागीरथ राजपूत को 29 सितंबर को खड़ेश्वरी महाराज मंदिर के पास पैदल जाते वक्त स्कूटी ने टक्कर मार दी थी। घायल प्रेम ने शहर के निजी अस्पताल, जबकि मोहन लाल ने उदयपुर के एक अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
इसी तरह बड़लियास थाना इलाके के रेण गांव की कुलीदेवी 74 पत्नी भूरा माली की खेत पर करंट लगने से मौत हो गई। उधर, शाहपुरा अस्पताल से रैफर 35 वर्षीय युवक राजू की जिला अस्पताल में मौत हो गई। संबंधित थानों की पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है।
