एसीबी ने थाने में रिश्वतखोरी का किया पर्दाफाश, थानाधिकारी व दलाल गिरफ्तार

एसीबी ने थाने में रिश्वतखोरी का किया पर्दाफाश, थानाधिकारी व दलाल गिरफ्तार
X

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने गुरुवार को फुलेरा थानाधिकारी चंद्र प्रकाश यादव और उनके माध्यम से काम करने वाले दलाल हैप्पी माथुर को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर ग्रामीण इकाई द्वारा की गई।

सूत्रों के अनुसार, मामला एक साइबर क्राइम शिकायत से जुड़ा था। शिकायतकर्ता के भाई को गिरफ्तार न करने और मामला रफा-दफा करने के एवज में थानाधिकारी ने अपने दलाल के माध्यम से 70 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। जांच के दौरान पता चला कि दलाल ने 20 हजार रुपए पहले ही वसूले थे।

शिकायत की पुष्टि होने के बाद एसीबी टीम ने ट्रैप कार्रवाई कर थानाधिकारी और दलाल को 50 हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया। दोनों से पूछताछ जारी है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Next Story