पुलिस की बड़ी कार्रवाई: -बनास के किनारे बजरी का स्टॉक जब्त, बजरी माफियाओं में हड़कंप

X
By - bhilwara halchal |5 Oct 2025 5:17 PM IST
भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। हमीरगढ़ पुलिस ने रविवार को बजरी माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बनास नदी के किनारे बजरी का अवैध स्टॉक जप्त किया है इस कार्रवाई से बजरी माफिया में खलबली मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार हमीरगढ़ थाना प्रभारी राजूराम काल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बरडोद क्षेत्र से गुजर रही बनास नदी के किनारे दबिश दी। मौके पर बजरी माफिया की ओर से अवैध रूप से जमा की गई बजरी का स्टॉक मिला जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया। थाना प्रभारी काला का कहना है कि इस मामले में अग्रिम कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को सूचना दी गई है।
Next Story
