भीलवाड़ा- एक ने ट्रेन के आगे आकर दी जान, दूसरे की ट्रेन से उतरते समय मौत

भीलवाड़ा- एक ने ट्रेन के आगे आकर दी जान, दूसरे की ट्रेन से उतरते समय मौत
X

भीलवाड़ा (बीएचएन)। जिले में रविवार देर रात दो अलग-अलग रेल हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। मंडपिया रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने अजमेर-बांद्रा सुपरफास्ट ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली, वहीं रुपाहेली स्टेशन पर एक यात्री ट्रेन से उतरते समय हादसे का शिकार हो गया।

मंडपिया स्टेशन के पास खुदकुशी

मंगरोप थाना पुलिस के अनुसार, परसों रात मंडपिया स्टेशन से आगे करीब 40-45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति अचानक अजमेर-बांद्रा सुपरफास्ट ट्रेन के आगे आ गया। ट्रेन से टकराने के बाद वह करीब 100 मीटर तक घसीटता गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया और चेहरा कुचल जाने के कारण पहचान नहीं हो पाई है। मृतक ने कबूतरी रंग का लोवर और स्लेटी रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी। पुलिस ने शव के टुकड़े एकत्रित कर जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाए हैं।

ट्रेन से उतरते समय हादसा

वहीं, दूसरी घटना अजमेर रेलमार्ग पर स्थित रुपाहेली स्टेशन पर हुई। एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, मादेड़ा निवासी महावीर प्रसाद (50) पुत्र धन्ना जांगिड़ ट्रेन से उतरते समय प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंस गए। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

Next Story