बिजौलिया पुलिस ने की धरपकड़-: पशु व बाइक चोरी के दो और शराब तस्करी का एक आरोपित गिरफ्तार

पशु व बाइक चोरी के दो और शराब तस्करी का एक आरोपित गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा (बीएचएन)। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत बिजौलिया पुलिस ने फरार चल रहे पशु चोरी गैंग के सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस दौरान दो अन्य आरोपियों को भी पकड़ा, जिनके कब्जे से 15 लीटर अवैध हथकड़ शराब और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई। यह कार्रवाई एएसपी पारस जैन, डीएसपी बाबूलाल विश्नोई , और थानाधिकारी उगमाराम के नेतृत्व में प्रभावी गश्त और विशेष निगरानी के दौरान की गई।

पशु चोरी गैंग का मुख्य सदस्य काला कंजर गिरफ्तार

बिजौलिया क्षेत्र के ग्राम बड़ा चिताबड़ा निवासी काला उर्फ कालू पुत्र राधेश्याम कंजर (24) को पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह आरोपी वांछित था। पुलिस के अनुसार, 25 जुलाई 2025 को बद्रीलाल पुत्र गोपाल रेबारी निवासी माता जी का खेड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात लोगों ने उसकी पांच भेड़ें चुरा ली हैं। जांच के दौरान तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि काला कंजर घटना के समय से फरार चल रहा था। लगातार तलाश के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

अवैध हथकड़ शराब तस्करी के फरार आरोपी को दबोचा

बिजौलियां पुलिस ने 5 अक्टूबर को 15 लीटर हथकढ़ शराब के साथ बाइक जब्त की गई, जबकि आरोपित चिताबड़ा निवासी राकेश पुत्र देवीलाल कंजर फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

चित्तौडग़ढ़ से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

तीसरी कार्रवाई में पुलिस ने चित्तौडग़ढ़ जिले के ग्राम चंदाखेड़ी जोगणिया माताजी थाना बेंगू से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस ने इस संबंध में आरोपी चिताबड़ा के नरेश उर्फ गुंगा पुत्र रामपाल कंजर (22) को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ धारा 126-170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई। बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में संबंधित थाना बेंगू को सूचना दी गई।

ये थे पुलिस टीम में शामिल

एएसआई नरेश कुमार, कांस्टेबल नरेंद्र, रणजीत, हेमराम, संगीता, कुसुमलता शामिल थे।

Next Story