शिक्षकों का टोटा-: खटवाड़ा बालिका विद्यालय की नाराज छात्राओं ने गेट पर झड़ा ताला, किया प्रदर्शन

खटवाड़ा बालिका विद्यालय की नाराज छात्राओं ने गेट पर झड़ा ताला, किया प्रदर्शन
X

भीलवाड़ा बीएचएन। मांडलगढ़ उपखंड के खटवाड़ा गांव के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में लंबे समय से चल रही शिक्षकों की कमी से नाराज छात्राओं का मंगलवार को गुस्सा फूट पड़ा। छात्राओं ने स्कूल गेट पर ताला झड़ दिया और नारेबाजी व प्रदर्शन कर अपनी मांगे मनवाने का प्रयास किया।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, खटवाड़ा गांव के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में लंबे समय से अंग्रेजी और गणित विषय के शिक्षकों का पद रिक्त चल रहा है। इससे छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है। शिक्षा अधिकारियों से कई बार मांग की जा चुकी है, लेकिन शिक्षकों को पोस्टिंग नहीं दी गई। इसके चलते आज छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा। छात्रायें क्लास रूम छोडक़र स्कूल गेट पर जमा हो गई और गेट पर ताला झड़ दिया। छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। बताया गया है कि भीम आर्मी भी इन बालिकाओं के समर्थन में आ गई। इसके बाद छात्राओं की मांग को लेकर एसडीएम ऑफिस जाकर इस मांग से अवगत करवाया गया।

Next Story