दो बच्चों के पिता ने फांसी लगाकर दी जान, स्कूल से लौटे बेटे की शव देखकर फूट पड़ी चीत्कार

दो बच्चों के पिता ने फांसी लगाकर दी जान, स्कूल से लौटे बेटे की शव देखकर फूट पड़ी चीत्कार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बनेड़ा कस्बे में मंगलवार दोपहर दो बच्चों के पिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। स्कूल से लौटे बेटे ने जब पिता को फंदे पर देखा तो उसकी चीत्कार फूट पड़ी। आस-पास के लोग मौके पर जुट गये और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा दिया। फिल्हाल खुदकुशी के कारण सामने नहीं आये हैं।

बनेड़ा थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा ने बताया कि बनेड़ा के रैगर मोहल्ला निवासी भागीरथ 32 पुत्र लादू रैगर मंगलवार को घर पर अकेला था। उसकी पत्नी काम पर, जबकि बच्चे स्कूल गये थे। भागीरथ ने गले में रस्सी का फंदा डाला और कड़े से झूल गया। इसके चलते उसकी मौत हो गई। बेटा जब स्कूल से लौटा तो पिता फंदे से झुलता मिला। उसकी चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर अस्पताल भिजवा दिया, जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनेां को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी का कहना है कि भागीरथ शराब पीने का आदी और दो बच्चों का पिता था। खुदकुशी के कारणों की जांच की जा रही है।

Next Story