भीलवाड़ा: दोस्त पर तलवार से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद

भीलवाड़ा: दोस्त पर तलवार से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद
X

भीलवाड़ा बीएचएन। भीमगंज पुलिस ने तिलकनगर इलाके में पिछले महीने अपने ही दोस्त पर तलवार से हमला करने के बाद फरार चल रहे तिलकनगर निवासी इकरार सिंह उर्फ नन्नू सिख सरदार (35), पुत्र देवेंद्रसिंह सिख सरदार, को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हमला करने में इस्तेमाल तलवार भी बरामद कर ली है।

पार्टी के दौरान फार्म हाउस में हुई बोलचाल

सहायक उप निरीक्षक ओपी नायक ने बताया कि सात सितंबर को इकरार सिंह अपने साथियों के साथ तिलकनगर एर्फ सेक्टर स्थित फार्म हाउस पर पार्टी कर रहा था। इस दौरान नशे की हालत में इकरार और उसका दोस्त अमन के बीच बात-बतंगड़ हो गई। अन्य साथियों ने समझाइश कर मामला शांत करवा दिया।

आरोपित ने अपने घर के बाहर किया हमला

घर लौटने के बाद अमन ने इकरार को फोन किया, लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं किया। अमन उनके घर पहुंचा और दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन इकरार ने दरवाजा नहीं खोला। नशे की हालत में इकरार ने तलवार निकालकर अमन पर हमला कर दिया।

घायल का उदयपुर में हुआ उपचार

हमले में घायल अमन को पहले जिला अस्पताल और बाद में उदयपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। घटना के बाद भीमगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

पुलिस की कार्रवाई

जांच अधिकारी नायक ने बताया कि घटना के बाद फरार आरोपी को पकड़ लिया गया और तलवार जब्त कर ली गई।

Next Story