भीलवाड़ा में सचिन पायलट के स्वागत कार्यक्रम में कई लोगों की कटी जेबें, चार पीडि़त पहुंचे थाने, केस दर्ज

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट के स्वागत कार्यक्रम में उस समय हडक़ंप मच गया, जब भीड़ में जेबतराशों ने कई लोगों को निशाना बना डाला। उचक्कों ने भीड़भाड़ का फायदा उठाते हुए हजारों रुपये पार कर लिए। फिलहाल चार पीडि़तों ने बड़लियास थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जबकि और भी लोगों के शिकार होने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, सचिन पायलट बुधवार को भीलवाड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आये थे। कोटा हाइवे स्थित कुडी चौराहे पर एलएमजी होटल के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की भीड़ स्वागत के लिए उमड़ी थी। इसी दौरान जेबतराशों ने इस भीड़ का फायदा उठाकर कई लोगों की जेबें काट लीं। जब लोगों को जेब कटने का एहसास हुआ तो अफरा-तफरी मच गई और सभी अपनी जेबें टटोलने लगे।
बाद में चार पीडि़त बड़लियास थाने पहुंचे। रिपोर्ट के अनुसार, गेगा का खेड़ा निवासी गोपाल तिवाड़ी की जेब से 20 हजार रुपये, मनोज सेन की जेब से 15 हजार रुपये, सुनील सेन के 700 रुपये और नीम का खेड़ा निवासी भंवर गुर्जर की जेब से 9 हजार रुपये चोरी हो गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर उचक्कों की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और आस-पास के इनपुट के आधार पर जेबतराशों की पहचान की जा रही है। संभावना है कि और भी लोग इस वारदात का शिकार हुए होंगे।
