मासूम बच्चों का कातिल सीरप बनाने वाला मालिक गिरफ्तार!चेन्नई से दबोचा गया श्रीसन फार्मा का डायरेक्टर रंगनाथन

मासूम बच्चों का कातिल सीरप बनाने वाला मालिक गिरफ्तार!चेन्नई से दबोचा गया श्रीसन फार्मा का डायरेक्टर रंगनाथन
X


छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सीरप पीने से 21 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। पुलिस ने जहरीला सीरप बनाने वाली श्रीसन फार्मा कंपनी के मालिक डॉ. एस. रंगनाथन को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि रंगनाथन पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। देर रात गिरफ्तारी के बाद उसे अब चेन्नई की अदालत में पेश किया जाएगा, और ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद छिंदवाड़ा लाया जाएगा।

🔹 20 हजार रुपये का इनाम था घोषित

पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) छिंदवाड़ा जोन राकेश कुमार सिंह ने रंगनाथन की सूचना देने वाले को ₹20,000 के इनाम की घोषणा की थी। जहरीला रसायन डायथिलीन ग्लायकॉल (DEG) को मानक से 486 गुना अधिक मात्रा में मिलाया गया था — जहां मानक सीमा 0.1% से कम है, वहीं सीरप में 48.6% पाया गया।

🔹 एसआईटी की सटीक कार्रवाई

रंगनाथन की तलाश में मध्य प्रदेश पुलिस की एसआईटी मंगलवार को कांचीपुरम पहुंची थी और बुधवार को कई ठिकानों पर छापेमारी के बाद आखिरकार रंगनाथन को गिरफ्तार कर लिया गया।

🔹 अब तक 21 बच्चों की मौत

कोल्ड्रिफ कफ सीरप से ज़हर फैलने के बाद अब तक 21 बच्चों की मौत हो चुकी है। बुधवार को छह वर्षीय दिव्यांशु यदुवंशी और तीन साल के वेदांश काकोड़िया ने नागपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में 18 बच्चे छिंदवाड़ा, 2 बैतूल, और 1 पांढुर्णा जिले के हैं।

⚠️ यह मामला पूरे देश में हड़कंप मचा चुका है, और अब सभी की निगाहें जांच एजेंसियों पर हैं कि इस “मासूमों के कातिल सीरप” की जिम्मेदारी तय कर दोषियों को सख्त सजा कब तक मिलती है।

Next Story