करंट से चाय की थड़ी लगाने वाले प्रौढ़ और प्रोसेस हाउस की छत से गिरने से मजदूर की मौत

भीलवाड़ा संपत माली। प्रताप नगर थाना इलाके में करंट से चाय की थड़ी लगाने वाले एक प्रौढ़, जबकि मंगरोप थाना इलाके में प्रोसेस हाउस की छत से गिरने से मजदूर की मौत हो गई। दोनों ही मामलों में परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर मोर्चरी पर प्रदर्शन किया है।
प्रतापनगर पुलिस को परिजनों ने दी रिपोर्ट में बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में चंद्रा रोड लाइंस के पास रहने वाला विनोद कुमार 48 पुत्र अजबलाल यादव सोना टायर के सामने चाय का ठेला लगाते थे। ठेले के पास ही पेड़ लगा है और बिजली के तार झूल रहे हैं। बिजली निगम को कई बार अवगत करवाया गया कि इन तारों से कभी भी करंट फैल सकता है। लेकिन विभाग ने पेड़ की छंगाई कर कार्य की इतिश्री कर ली।
सुबह विनोद कुमार हमेशा की तरह चाय के ठेले पर अपना कार्य कर रहे थे कि अचानक उन्हें बिजली का करंट लगा। आस-पास मौजूद लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों व समाजजनों ने इस घटना को बिजली विभाग की लापरवाही बताकर मुआवजे की मांग की।
दूसरी घटना, जिले के मंगरोप थाना इलाके से सामने आई। थाना सर्किल में स्थित एक प्रोसेस हाउस में कार्यरत उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले के कृष्णपुर निवासी संजय निषाद पुत्र राजकुमार निषाद आज कार्य के दौरान प्रोसेस हाउस की तीसरी मंजिल से नीचे बने पानी के टैंक में जा गिरे। संजय को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मामले में मृतक के रिश्तेदार 25 लाख रुपये मुआवजे की मांग कर शव लेने से इनकार कर रहे हैं। फिल्हाल पुलिस समझाइश के प्रयास कर रही है।
