सचिन पायलट के स्वागत कार्यक्रम में जेबतराशी का आरोपित शंभू गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट के स्वागत कार्यक्रम में भीड़ में जेबतराशी करने वाले आरोपित शंभुलाल मेहर को गिरफ्तार कर लिया। बड़लियास पुलिस अब शेष आरोपितों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सचिन पायलट बुधवार को भीलवाड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आये थे। कोटा हाइवे स्थित कुडी चौराहे पर एलएमजी होटल के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की भीड़ स्वागत के लिए उमड़ी थी। इसी दौरान जेबतराशों ने इस भीड़ का फायदा उठाकर गेगा का खेड़ा निवासी गोपाल तिवाड़ी की जेब से 20 हजार रुपये, मनोज सेन की जेब से 15 हजार रुपये, सुनील सेन के 700 रुपये और नीम का खेड़ा निवासी भंवर गुर्जर की जेब से 9 हजार रुपये चोरी कर लिये थे। इस संबंध में गोपाल ने बड़लियास थाने में केस दर्ज करवाया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर इस मामले में बेगूं क्षेत्र के शंभूलाल पुत्र नंदलाल मेहर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस अब अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है।
