अल सुबह चोरों ने मकान पर बोला धावा, एक किलो चांदी के जेवर पर किया हाथ साफ, सीसी टीवी में कैद हुई वारदात

अल सुबह चोरों ने मकान पर बोला धावा,   एक किलो चांदी के जेवर पर किया हाथ साफ, सीसी टीवी में कैद हुई वारदात
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर कोतवाली इलाके की हरिजन बस्ती के एक सूने मकान पर अल सुबह चोरों ने धावा बोल दिया। लोहे की जाली तोडक़र अंदर घुसे चोरों ने एक किलो चांदी चुरा ली। इनमें से एक चोर सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया। पीडि़त गृहस्वामी ने पुलिस को रिपोर्ट दी है।

हरिजन बस्ती निवासी अनिल लौहार ने बीएचएन को बताया कि वह परिवार सहित देवगढ़ में आयोजित मेले में था। इसके चलते उसका मकान सूना था। इसका फायदा उठाकर चोरों ने अल सुबह छह से सात बजे के बीच धावा बोल दिया। मकान के पीछे स्थित लोहे की जाली तोडक़र चोर अंदर घुसे। इसके बाद चोरों ने आलमारी, बक्से आदि के लॉक तोडक़र उनमें सार-संभाल की। सभी सामान बिखेर दिये। चोरों ने उसके मकान से एक किलो चांदी के कंदौरा, पायजैब, बिच्छियां आदि जेवरात चुरा लिये। चोरी की सूचना पर परिवादी घर लौटा और सार-संभाल की तो चांदी के जेवर गायब और सामान बिखरा पड़ा मिला। सीसी टीवी फुटेज देखने पर चोर कैद मिला। अनिल ने कोतवाली में चोरी की रिपोर्ट दी है। उधर, चोरी की इस वारदात से बस्ती के लोगों में दहशत है।

Next Story