शंभुगढ़ में वारदात-: रात को मेला देखने गया युवक सुबह झाडिय़ों में मिला लहूलुहान, नकदी, मोबाइल व बाली गायब

रात को मेला देखने गया युवक सुबह झाडिय़ों में मिला लहूलुहान, नकदी, मोबाइल व बाली गायब
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के शंभुगढ़ थाना इलाके से एक सनसनीखेज घटना सामने आई हैं। दरअसल, रात में मेला देखने गया युवक शुक्रवार सुबह झाडिय़ों में लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। उसके शरीर पर कई घाव हैं। इतना ही नहीं, उसका मोबाइल, नकदी व कान की एक बाली भी गायब बताई जा रही है। परिजनों ने अज्ञात लोगों द्वारा युवक पर हमले की आशंका जताई है। फिल्हाल हमलावरों का पता नहीं चल पाया। घायल युवक का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

गजसिंहपुरा निवासी खेमराज पुत्र भंवरलाल रैगर ने बीएचएन को बताया कि उसका भाई हीरालाल 25 बीती रात शंभुगढ़ में आयोजित मेले में गया था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। सुबह एक ग्रामीण ने हीरालाल को बालापुरा स्थित पंप के सामने झाडिय़ों के बीच लहूलुहान हालत में पड़ा देखकर उसे सूचना दी। खेमराज ने बताया कि ग्रामीण की सूचना पर वह, परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा, जहां हीरालाल लहूलुहान हालत में पड़ा था। उसके शरीर पर कई घाव लगे हुये थे। उसके पास से मोबाइल, एक हजार रुपये की नकदी व कान की एक बाली भी गायब थी। हीरा को वह जिला अस्पताल ले गया, जहां उसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। खेमराज ने आशंका जताई कि अज्ञात बदमाशों ने हीरालाल पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे लहूलुहान हालत में झाडिय़ों में फैंक दिया और उससे नकदी, बाली व मोबाइल भी छीन ले गये। अभी न तो हमले की वजह सामने आई है और न ही हमलावरों का कोई पता चल पाया। हीरालाल के हौश में आने के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी।

Next Story