अमराराम बंजारा की हत्या का खुलासा जल्द

भीलवाड़ा बीएचएल। चतरपुरा गंव के अमराराम पुत्र गोरू बंजारा की हत्या के मामले में गंगापुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करेगी।

बता दें कि गंगापुर में रायपुर रोड स्थित स्पिनफेड मिल के पास सडक़ से 100 मीटर की दूरी पर एक अधेड़ की खूनसनी लाश पड़ी थी। लाश, किसी राहगीर ने देखी और इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव के आस-पास का एरिया सेफ किया। छानबीन कर पहचान के प्रयास किये। मृतक की पहचान रायपुर थाने के चतरपुरा (कोशीथल) निवासी अमराराम 50 पुत्र गोरू बंजारा के रूप में कर ली गई।

इस वारदात को लेकर पुलिस ने गहनता से पड़ताल की। पुलिस को इस मामले में अहम सुराग हाथ लगे हैं और पुलिस जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करेंगी।

Next Story