प्रतापपुरा गोलीकांड के दो आरोपित गिरफ्तार,: नाबालिग निरुद्ध, पिस्टल बरामद, बाजार में निकाली पैदल परेड

नाबालिग निरुद्ध, पिस्टल बरामद, बाजार में निकाली पैदल परेड
X

भीलवाड़ा बीएचएल। आसींद पुलिस ने प्रतापपुरा में युवक विनोद सिंह को गोली मारने के मामले में मुख्य आरोपित सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार, जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। दोनों आरोपितों की पुलिस ने शनिवार को आसींद के बाजार में परेड निकाली।

आसींद पुलिस ने बताया कि चार अक्टूबर को आसींद निवासी विनोद सिंह पुत्र मदनसिंह राठौड़ प्रतापपुरा में अपने ऑटो गैराज पर बैठे थे, तभी वहां पहुंचे हमलावरों ने पिस्टल से विनोद सिंह को गोली मार दी थी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग को निरुद्ध कर दो आरोपितों फूलदेह का बाडिय़ा निवासी प्रताप सिंह पुत्र कानसिंह रावत व आसींद निवासी देवेंद्र पुत्र कैलाश सैन को गिरफ्तार किया है। सूत्रों की माने तो आरोपित प्रताप सिंह की निशानदेही से पिस्टल भी पुलिस ने बरामद की है।

उधर, पुलिस दोनों गिरफ्तार आरोपितों को आसींद बस स्टैंड से पैदल परेड करवाते हुये बड़ा मंदिर, चुंगीनाका होते हुये प्रतापपुरा स्थित उस ऑटो गैराज तक ले गई, जहां इन आरोपितों से मामले में मौका तस्दीक करवाई गई। आरोपितों की पैदल परेड को देखते हुये ग्रामीण जुटे रहे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित प्रताप सिंह व देवेंद्र सैन को न्यायाधीश के समक्ष पेश किया है।

Next Story