खातेदारी भूमि से श्मशान का रास्ता,: विवाद के चलते तीन घंटे रोकी शव यात्रा , समझाइश के बाद हुआ शव का दाह-संस्कार

विवाद के चलते तीन घंटे रोकी शव यात्रा , समझाइश के बाद हुआ शव का दाह-संस्कार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। खातेदारी भूमि से श्मशान तक के रास्ते को लेकर एक बार फिर हंगामा खड़ा हो गया विवाद के चलते लोगों ने करीब तीन घंटे शव यात्रा रोक दी तहसीलदार के उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद ही शव का दाह-संस्कार हो सका । घटना आसींद थाने के देवनगर गांव की है।

आसींद थाने के दीवान श्रवणकुमार विश्नौई ने बताया कि देवनगर गांव की बलाई समाज की 80 वर्षीय महिला की मौत हुई थी । परिजन और ग्रामीण शव यात्रा लेकर श्मशान के लिए रवाना हुए । श्मशान का रास्ता एक व्यक्ति की खातेदारी जमीन से होकर गुजरता है । इसे लेकर पूर्व में भी दो-तीन बार विवाद हुआ और शव यात्रा रोकी जा चुकी है।

समस्या न सुलझने के कारण आज फिर से कुछ लोगों द्वारा शव यात्रा रोकी गई । लोग टैंट लगाकर वहीं बैठ गये। सूचना मिलने पर आसींद से तहसीलदार और पुलिस टीम मौके पर पहुंचे लोगों से बातचीत की और जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया । इसके बाद ही करीब तीन घंटे से रुकी शव यात्रा श्मशान पहुंची और शव का दाह-संस्कार करवाया गया।

बताया गया कि गत दिनों सेटलमेंट टीम भी इस विवाद के चलते मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया था।

Next Story