जेबतराशी का मामला-: एक और आरोपित गिरफ्तार, राशि बरामद

भीलवाड़ा बीएचएल। भीलवाड़ा में पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट के स्वागत कार्यक्रम में जेबतराशी करने के आरोप में बड़लियास पुलिस ने एक और आरोपित शंभु महर को गिरफ्तार किया है। इस मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है, जबकि एक अन्य की पुलिस को तलाश है।
बड़लियास थाने के एएसआई जेठमल ने बताया कि बुधवार को कुडी चौराहे पर कांग्रेस नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का स्वागत कार्यक्रम था। वहां भीड़ का फायदा उठाकर जेब तराशों ने गेगा का खेड़ा निवासी गोपाल तिवाड़ी की जेब से 20 हजार रुपये, मनोज सेन की जेब से 15 हजार रुपये, सुनील सेन के 700 रुपये और नीम का खेड़ा निवासी भंवर गुर्जर की जेब से 9 हजार रुपये उड़ा लिये थे। इस संबंध में गोपाल की ओर से दर्ज करवाई गई रिपोर्ट पर पुलिस ने महर मोहल्ला, बेगूं निवासी राजकुमार उर्फ राजू 45 पुत्र शंभुलाल महर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से नौ हजार सात सौ रुपये की नकदी बरामद की है। बता दें कि इस मामले में बेगूं निवासी शंभू महर की पहले गिरफ्तारी हो चुकी है। उससे 9 हजार 900 रुपये की नकदी भी पुलिस बरामद कर चुकी है।
