भीलवाड़ा-सडक़ पर चलते ट्रेलर में स्पार्किंग, लगी भीषण आग, कबाड़ में तब्दील हुआ केबिन, ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई

भीलवाड़ा BHN. जिले के बारला पोलिया तिराहे पर बीती देर रात चलते बजरी से लदे ट्रेलर में अचानक आग लगने से हडक़ंप मच गया। इस दौरान वक्त रहते ड्राइवर ने ट्रेलर से कूदकर अपनी जान बचाई, गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची हनुमान नगर थाना पुलिस ने देवली से आई फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया। हालांकि आग लगने से ट्रेलर पूरी तरह जलकर कबाड़ में तब्दील हो गया। पुलिस के मुताबिक स्पार्किंग होने की कारण ट्रेलर में आग लग गई।
पुलिस ने बताया- हादसा सुबह रविवार रात करीब पौने एक बजे बारला पोलिया तिराहे पर हुआ। बिसलपुर से बजरी भरने के बाद चालक बाजणा, बयाना निवासी विक्रम गुर्जर पुत्र रामस्वरुप गुर्जर ट्रेलर लेकर भरतपुर के लिए रवाना हुआ। पर्ची कटवाने के बाद ट्रेलर करीब 200 मीटर आगे बारला पोलिया तिराहे पर पहुंचा था कि ट्रेलर में अचानक स्पार्किंग होने लगी। यह देखकर चालक ने ट्रेलर को साइड पर खड़ा कर दिया और बाहर निकल आया। देखते ही देखते कुछ ही देर में आग की भीषण लपटें उठने लगी। आग देखकर ड्राइवर ने हनुमान नगर थाने को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और देवली से दमकल वाहन को मौके पर बुलवाया। पुलिस और दमकलकर्मियों ने अथक प्रयास के बाद ट्रेलर में लगी आग पर काबू पा लिया। पुलिस के मुताबिक, आग से ट्रेलरपूरी तरह जल गया। उधर, ट्रेलर में आग के चलते हाइवे से गुजरने वाले वाहनों के चालक दहशत में आ गये।
