त्यौहारों पर यात्रियों के लिए सुविधा:: जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का भीलवाड़ा के रास्ते संचालन कल से

भीलवाड़ा बीएचएन। आगामी त्यौहारों पर बढ़ते यात्री दबाव को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा के संचालन की घोषणा की है। यह सेवा 15 अक्टूबर से शुरू होगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 09725 जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 15 से 29 अक्टूबर तक (तीन ट्रिप) जयपुर से प्रत्येक बुधवार को शाम 16.05 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12.00 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन रात 10.10 बजे भीलवाड़ा पहुंचेगी और पांच मिनट के ठहराव के बाद गंतव्य के लिए रवाना होगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09726 बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 16 से 30 अक्टूबर तक (तीन ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक गुरुवार को 14.40 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.50 बजे जयपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का भीलवाड़ा पहुंचने का समय शाम 4.40 बजे और ठहराव पांच मिनट का होगा।
इन स्टेशनो पर होगा ठहराव
यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, दाहोद, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, पालघर और बोरीवली स्टेशनों पर ठहरेगी। इस गाड़ी में एक सेकंड एसी, नौ थर्ड एसी, दो थर्ड एसी इकोनोमी, चार द्वितीय शयनयान, दो द्वितीय साधारण श्रेणी और दो पावर कार डिब्बों सहित कुल 20 कोच होंगे।
