ट्रक-बाइक की टक्कर, पति की मौत, पत्नी सहित तीन घायल

ट्रक-बाइक की टक्कर, पति की मौत, पत्नी सहित तीन घायल
X

भीलवाड़ा/ बैरां भैंरू गुर्जर । रायला थाना इलाके में लांबिया टोल के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि मृतक की पत्नी, भाई व भतीजा घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जसवंतपुरा निवासी घायल लक्ष्मण पुत्र गोवर्धन कालबेलिया ने बताया कि वह अपने पिता गोवर्धन कालबेलिया, काका पूरबनाथ पुत्र बन्नानाथ कालबेलिया और काकी प्रेम पत्नी पूरबनाथ के साथ बाइक से लांबिया जा रहा था। लांबिया टोल के नजदीक एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सभी लोग घायल हो गये। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पूरबनाथ को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया। घायलों का उपचार किया जा रहा है।

Next Story