बिजौलियां- चार संतानों के पिता ने फांसी लगाकर दी जान

बिजौलियां- चार संतानों के पिता ने फांसी लगाकर दी जान
X

भीलवाड़ा बीएचएन। चार संतानों का पिता चुन्नी का फंदा गले में डालकर लोहे की एंगल से झूल गया। घटना, बिजौलियां कस्बे के हेला मोहल्ला की बताई गई है। मृतक के बेटे ने पुलिस को दी रिपोर्ट में उसके पिता के द्वारा अज्ञात कारणों से यह कदम उठाने की बात कही है। उधर, इस घटना से बस्ती में शोक छा गया।

हेड कांस्टेबल आर सिंह ने बताया कि हेला मोहल्ला निवासी इकबाल (45) पुत्र सफी शुक्रवार रात खाना खाकर अपने कमरे में सो गया। शनिवार सुबह पत्नी चाय बनाने के लिए कमरे में गई तो उसने पति को लोहे की एंगल पर चुन्नी के फंदे से झुलता देखा। पत्नी की चीत्कार फूट पड़ी। परिजनों के साथ ही आस-पास के लोग मौके पर जुट गये। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मौका देखा। शव को फंदे से उतार कर बिजौलियां अस्पताल भिजवा दिया, जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया। बेटे शकील ने पुलिस को इस घटना के संबंध में रिपोर्ट दी, जिसमें अज्ञात कारणों से खुदकुशी की बात कही गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उधर, परिजनों ने पुलिस को बताया कि इकबाल पहले अपनी पत्नी के साथ ग्राम पंचायत और बाद में नगर पालिका में सफाई का काम करता था। इनका आरोप है कि पालिका प्रशासन ने बाद में बिना कारण हेला समाज के सभी सफाईकर्मियों को हटा दिया था। इसके बाद से इकबाल बेरोजगार था। इकबाल तीन बेटियों और एक बेटे का पिता था। उसके इस कदम से परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा।

Next Story