ससुराल में पत्नी से बोलचाल के बाद फंदे से झूल गया पति, दो बच्चों का था पिता

ससुराल में पत्नी से बोलचाल के बाद फंदे से झूल गया पति, दो बच्चों का था पिता
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के भीलपुरिया गांव में पत्नी से बोलचाल के बाद पति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक बूंदी जिले का रहने वाला था, जो पिछले कुछ दिनों से यहां अपने ससुराल में रह रहा था।

बिजौलियां थाने के दीवान रामसिंह ने बताया कि बूंदी जिले खमलोई गांव निवासी शंकर 28 पुत्र रामलाल भील पिछले कुछ दिनों से भीलपुरिया स्थित ससुराल में रह रहा था। शनिवार को शंकर की किसी बात को लेकर पत्नी से बोलचाल हो गई। इसके बाद नाराज होकर शंकर रस्सी का फंदा गले में डालकर कड़े से झूल गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया। जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। शंकर दो बच्चों का पिता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Next Story