लांबिया टोल प्लाजा पर विवाद,: चालक व टोलकर्मी भिड़े, लगाया जाम, पुलिस ने की समझाइश, तीन गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन। अजमेर हाइवे स्थित लांबिया टोल प्लाजा पर ट्रेलर चालकों व टोलकर्मियों के बीच बोलचाल हो गई। इसके चलते टोलकर्मियों ने चालकों से हाथापाई कर दी, जिससे नाराज वाहन चालकों ने टोल पर जाम लगा दिया। रायला पुलिस ने मौके पर पहुंच कर समझाइश करते हुये तीन टोलकर्मियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
रायला थाने के दीवान पांचूलाल ने बताया कि लांबिया टोल की लाइन में पहुंचे दो ट्रेलर को टोलकर्मियों ने चालकों से ट्रेलर पीछे लेने की बात कही। इसे लेकर टोलकर्मियों व ट्रेलर चालकों के बीच बोलचाल हो गई। आरोप है कि टोलकर्मियों ने चालक सांवर गुर्जर व कालू गुर्जर से हाथापाई कर दी और इससे नाराज होकर चालकों ने टोल पर बैठकर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर रायला पुलिस मौके पर पहुंची और चालकों को समझाकर शांत करवा दिया। वहीं तीन टोलकर्मियों शंभु कुम्हार, विकास यादव फूलचंद को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
