नाकाबंदी तोड़कर हेड कांस्टेबल पर स्कॉर्पियो से जानलेवा हमले के आरोपित साहिल से राइफल बरामद, फरार आरोपितों पर इनाम घोषित

नाकाबंदी तोड़कर हेड कांस्टेबल पर स्कॉर्पियो से जानलेवा हमले के आरोपित साहिल से राइफल बरामद, फरार आरोपितों पर इनाम घोषित
X

भीलवाड़ा, BHN. पिछले दिनों प्रताप नगर पुलिस चौकी के बाहर हाईवे पर लगाई गई नाकाबंदी तोड़कर हेड कांस्टेबल प्रमोद यादव को स्कॉर्पियो की टक्कर मारकर जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस अधीक्षक में चल रहे आरोपित साहिल की निशानदेही पर पुलिस ने राइफल बरामद की है। पुलिस का कहना है कि आरोपित के बाकी साथियों की तलाश की जा रही है जिन पर दस दस हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है।

प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि 15 अक्टूबर को हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार ने जिला अस्पताल में पुलिस को रिपोर्ट दी की 16 अक्टूबर को रात लगभग 07:45 बजे प्रतापनगर पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी की रही थी। रात 12:21 बजे सूचना मिली कि एक ब्लैक रंग की स्कॉर्पियो आवरी माता चौराहे की ओर आ रही है।

दीवान ने पुलिस जाब्ता के सहयोग से स्कॉर्पियो गाड़ी को रोकने का इशारा किया, तो चालक ने जानबूझकर गाड़ी तेज गति से चलाते हुए बेरिकेट्स तोड़कर नाकाबंदी स्थल पर चढ़ाई की। इस हमले में हेड कांस्टेबल का दाहिना पैर टूट गया और दल के एक अन्य कांस्टेबल दिलीप सिंह के घुटने में चोट आई। हेड कांस्टेबल प्रमोद की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। हमले के बाद भागी स्कॉर्पियो और उसमें सवार लोगों की तलाश के लिए पुलिस की टीम गठित की।गटीम ने इस मामले में चित्तौड़गढ़ जिले के शंभूपुरा थाना अंतर्गत नई आबादी कन्नौज रोड सावा निवासी आरोपी साहिल खान 24, को पिछले दिनों गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ कर उसके कब्जे से एक 12‑बोर राइफल बरामद की गई।

अब साहिल के इन साथियों की है तलाश

 इस मामले में मीम अफजल खान, मोहम्मद हाथिम, बलराम सिंह राठौड़, सोहेल खान की पुलिस को तलाश है। इन प्रत्येक आरोपित पर 10‑10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

Next Story