दुकान के बाहर बैठे दो लोगों को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल

दुकान के बाहर बैठे दो लोगों को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल
X

भीलवाड़ा बीएचएन। उदयपुर-भीलवाड़ा मार्ग पर सहाड़़ा चौराहे से पहले मंगलवार को तेज रफ्तार कार ने एक दुकान के बाहर बैठे दो लोगों को कुचल दिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। घायल को भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया।

गंगापुर थाने के एएसआई रज्जाक मोहम्मद ने बताया कि सहाड़ा निवासी शौकत खां 55 पुत्र मुनीर खां पठान व पीरुलाल 30 पुत्र शंकर सालवी मंगलवार दोपहर सहाड़ा चौराहा से पहले जोया स्टील नामक दुकान के बाहर बैठे काम कर रहे थे। इस दौरान कांकरोली से भीलवाड़ा की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने इन दोनों को टक्कर मार दी। हादसे में शौकत खां की मौत हो गई, जबकि पीरू घायल हो गया। पीरू को जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Next Story