कौन होगा भीलवाड़ा में कांग्रेस का जिलाध्यक्ष , एक दूसरे को पछाड़ने की तैयारी!

कौन होगा भीलवाड़ा में  कांग्रेस का जिलाध्यक्ष , एक दूसरे को पछाड़ने की तैयारी!
X


भीलवाड़ा हलचल।

भीलवाड़ा को जल्द ही कांग्रेस के दो जिला अध्यक्ष मिलने वाले हैं — एक शहर और दूसरा देहात के लिए। अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि आखिर इन दोनों जिम्मेदारियों की बागडोर किसके हाथ में जाएगी। फिलहाल कांग्रेस के कई नेता इस दौड़ में सक्रिय हैं और एक-दूसरे को पछाड़ने की तैयारी में जुटे हैं।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक वकार यूनुस वाणी ने पिछले एक सप्ताह में भीलवाड़ा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने सातों विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर यह जानने की कोशिश की कि कौन नेता संगठन को मजबूत बना सकता है और सर्वसम्मत जिला अध्यक्ष बन सकता है।

पर्यवेक्षक वाणी ने अपने दौरे के दौरान संभावित नामों की सूची तैयार कर ली है, जिसे वे 24 अक्टूबर को एआईसीसी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल को सौंपेंगे। इसी दिन वह यह रिपोर्ट भी देंगे कि भीलवाड़ा में किस नेता का दबदबा है और कौन पीछे रह गया है।

सूत्रों के अनुसार, एक प्रमुख नेता ने जिला अध्यक्ष पद के लिए माहौल बनाने के उद्देश्य से अपने समर्थकों को पहले ही विभिन्न क्षेत्रों में भेजकर समर्थन जुटाने की कोशिश की, जिसकी जानकारी पर्यवेक्षक को भी मिल चुकी है।

24 अक्टूबर को होने वाली फीडबैक मीटिंग में प्रभारी रंधावा और सचिन सेंथिल भी मौजूद रहेंगे। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और टीकाराम जूली भी अपनी अलग रिपोर्ट कमेटी को सौंपेंगे।

अब देखना यह है कि भीलवाड़ा से पर्यवेक्षक जिन छह नामों की सूची पेश करेंगे, उनमें से कौन दो नेता शहर और देहात कांग्रेस की कमान संभालते हैं।

भीलवाड़ा कांग्रेस में इस मुद्दे को लेकर चर्चाओं का दौर अभी से गर्म हो गया है।


Next Story