तीन बच्चों के साथ टांके में कूदी मां, चारों की मौत

बालोतरा। जिले के जसोल थाना क्षेत्र के टापरा गांव में बुधवार रात एक मां ने अपने तीन बच्चों के साथ खुद भी टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंच चारों शवों को बाहर निकलवाया ।
जसोल थाने के एएसआई आर. सिंह ने बताया कि मृतका ममता का पति अणदाराम बेंगलुरु में मेडिकल दुकान चलाता है। वहीं ममता (32) पत्नी अणदाराम पटेल, अपने बच्चे नवीन (7), रुगाराम (4) और 6 माह की बेटी मानवी के साथ सास और दादी सास के साथ खेत में बने घर में पिछले 10 दिनों से रह रही थी। बुधवार रात सभी परिवार के सदस्य खाना खाकर सो गए थे।
रात करीब 11:30 बजे ममता ने अचानक अपने तीनों बच्चों को लेकर खेत में बने टांके में कूद गई। गुरुवार सुबह जब सास ने बहू को घर में नहीं देखा तो तलाश शुरू की। काफी देर बाद जब उन्होंने टांके के पास जाकर देखा, तो वहां ममता की चप्पल पड़ी मिली। शक होने पर जब उन्होंने टांके में झांककर देखा, तो चारों के शव नजर आए।
सिवाना डीएसपी नीरज शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई गई है, जबकि पुलिस मामले के कारणों की गहनता से जांच कर रही है। इस घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
