जमीन विवाद के चलते कंजर परिवार पर भांजी लाठियां, पिता-पुत्रों सहित चार घायल

X
By - bhilwara halchal |23 Oct 2025 7:31 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के शक्करगढ़ थाना इलाके में गुरुवार को जमीन विवाद ने उस वक्त खूनी रुप ले लिया, जब एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के पिता-पुत्रों सहित चार लोगों पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल चारों लोगों को जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया।
सहायक उप निरीक्षक दिनेश पारीक ने बताया कि अखेरामजी का खेड़ा क्षेत्र स्थित जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। इसी के तहत आज सूई निवासी रामकुवांर कंजर, उसके बेटे सुल्तान, राजकिरण व सुगन पर कुछ लोगों ने लाठियों से हमला कर दिया। हमले में ये चारों लोग घायल हो गये। क्षेत्रीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद इन घायलों को भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। हमले को लेकर लक्ष्मण कंजर ने गोदू मीणा, देवकरण गुर्जर सहित अन्य लोगों के खिलाफ शक्करगढ़ थाने में रिपोर्ट दी है।
Next Story
