कांग्रेस संगठन सर्जन अभियान: जिलाध्यक्ष चयन के लिए दिल्ली में आज अहम बैठक ,इन नामो की चर्चा

कांग्रेस संगठन सर्जन अभियान: जिलाध्यक्ष चयन के लिए दिल्ली में आज अहम बैठक ,इन  नामो की चर्चा
X

भीलवाड़ाहलचल । कांग्रेस संगठन में जल्द बड़ा बदलाव होने जा रहा है संगठन सर्जन अभियान अगले चरण में प्रवेश कर गया है। सूत्रों के अनुसार, भीलवाड़ा जिले के जिलाध्यक्ष चयन के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेताओं और आब्जर्वरों की बैठक **24 अक्टूबर को दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय, इंदिरा गांधी भवन** में आयोजित होगी।

बैठक में **प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा** और **नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली** समेत कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री **सी. वेणुगोपाल** और संगठन सर्जन अभियान संयोजक **सैंथिल आब्जर्वर** उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा प्रदेश प्रभारी **सुखविंदर सिंह रंधावा**, सहप्रभारी **चिरंजीवी राव** और **रितुक मकवाना** भी बैठक में शामिल होंगे।

सूत्रों का कहना है कि बैठक में जिलाध्यक्ष चयन के लिए छह नामों के पैनल पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इन नामों पर फीडबैक लेने के साथ ही कांग्रेस प्रदेश संगठन, विधायक नेतृत्व, प्रभारी और सहप्रभारी से चर्चा की जाएगी। हालांकि, इस बैठक में **फिलहाल अंतिम निर्णय नहीं लिया जाएगा**, बल्कि चुनावी और संगठनात्मक संतुलन को ध्यान में रखते हुए पैनल में से एक को जिलाध्यक्ष और शेष पांच को संगठन में अन्य महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

भीलवाड़ा जिले से जिन नेताओं के नाम चर्चा में हैं, उनमें प्रमुख रूप से **रामलाल जाट, महेश सोनी, अक्षय त्रिपाठी, ओम नराणीवाल, ह्मेंद्र शर्मा और रेखा हिरण मंजू पोखरना** शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार ये सभी उम्मीदवार संगठन में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं और इनकी चयन प्रक्रिया में फीडबैक अहम माना जा रहा है।

कांग्रेस का यह संगठन सर्जन अभियान पार्टी के स्थानीय स्तर पर संगठनात्मक मजबूती और प्रभावी नेतृत्व को स्थापित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। अभियान के तहत जिलाध्यक्षों और अन्य पदाधिकारियों का चयन पार्टी की आगामी रणनीतियों और चुनावी तैयारियों में अहम भूमिका निभाएगा।

**विशेषज्ञों का मानना है कि** इस प्रक्रिया के दौरान फीडबैक और चर्चा से यह तय होगा कि किस नेता को जिले का नेतृत्व सौंपा जाए और अन्य नेताओं को संगठन में किस प्रकार की जिम्मेदारी दी जाए। इस बैठक के परिणाम से पार्टी के भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष पद के दावेदारों की दिशा स्पष्ट होगी, लेकिन अंतिम निर्णय अभी दिल्ली में होने वाली विस्तृत विचार-विमर्श प्रक्रिया के बाद ही सामने आएगा।


बैठक में जिलों में छह नामों के पैनल की रिपोर्ट कांग्रेस आलाकमान को सौंपी जाएगी. कांग्रेस संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल के अनुसार नए जिला अध्यक्षों के पास पहले की तुलना में अधिक शक्तियां होंगी. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ड्रीम प्रोजेक्ट माने जाने वाले संगठन सृजन अभियान के तहत राजस्थान में जिलाध्यक्षों के चयन के लिए की गई रायशुमारी का चरण पूरा हो चुका है.

पर्यवेक्षकों ने केसी वेणुगोपाल को सौंपी रिपोर्ट

50 जिलों में रायशुमारी के लिए लगाए गए 30 केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने अपनी रायशुमारी रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री के.सी. वेणुगोपाल को सौंप दी है. अब वेणुगोपाल राजस्थान के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक करके जिलाध्यक्षों के नाम को फाइनल करेंगे.

दिलचस्प है कि अकेले राजस्थान से जिलाध्यक्षों के चयन में लगभग 3000 से ज्यादा आवेदन आए हैं. जयपुर शहर अध्यक्ष पद के लिए 32 लोगों ने आवेदन किए हैं, जबकि जयपुर ग्रामीण पूर्व और जयपुर ग्रामीण वेस्ट के लिए भी 60 से ज्यादा आवेदन आए हैं. जिलाध्यक्ष बनने के लिए विधायकों, पूर्व विधायकों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी आवेदन किए हैं.

Tags

Next Story