दिल्ली दहलने से बची बम धमाके से पहले दो आतंकी गिरफ्तार

भोपाल/दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दीपावली से पहले एक बड़ी सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई में आईएसआईएस मॉड्यूल से जुड़े दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें से एक की गिरफ्तारी भोपाल, मध्य प्रदेश से हुई।
पुलिस के अनुसार ये दोनों आतंकवादी दिल्ली के सबसे भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में बड़ा धमाका करने की साजिश रच रहे थे। गिरफ्तारी के पीछे का सुराग तब मिला जब दिल्ली में पकड़े गए आतंकी के सोशल मीडिया अकाउंट की जांच के दौरान भोपाल में बैठे उसके साथी का पता चला।
दोनों आतंकियों के पास से संदिग्ध सामान बरामद हुआ है और पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि वे आत्मघाती हमले की ट्रेनिंग ले रहे थे। दिल्ली पुलिस अब उनसे पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि उनके नेटवर्क में और कौन-कौन जुड़े हैं।
भोपाल की पृष्ठभूमि: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और मालवा प्रांत आतंकवाद रोधी मामलों में पहले भी सक्रिय रहे हैं। यहां से पहले भी सिमी और बांग्लादेशी आतंकी संगठन से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। आतंकवादी युवाओं को ब्रेनवॉश करके भड़काने का काम करते थे।
पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से न केवल दिल्ली की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि आतंकी नेटवर्क को भी बड़ा झटका लगा है।
