तलवारों के साथ पकड़े गए दो युवक, दोनों गिरफ्तार

X
By - bhilwara halchal |24 Oct 2025 1:02 PM IST
भीलवाड़ा (बीएचएन)। अवैध रूप से तलवारें लेकर घूम रहे दो युवकों को बीगोद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से दो तलवारें बरामद की हैं।
बीगोद थाने के दीवान सुरेश कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक तलवारों के साथ घूम रहे हैं। सूचना पर दीवान सुरेश पुलिस टीम के साथ बरुंदनी से नया कुआं गांव मार्ग पर पहुंचे, जहां बताए अनुसार दो युवक मिले।
पुलिस ने उन्हें रोककर तलाशी ली, जिसमें एक के पास छोटी तलवार और दूसरे के पास बड़ी तलवार मिली। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम बनवारी (२२) पुत्र नंदलाल धोबी और रवि कुमार (२२) पुत्र रंगलाल धोबी , निवासी नया कुआं , बताया।
पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर तलवारें जब्त कर लीं। उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Next Story
