मनीषा की मौत का मामला-: देर रात समाप्त हुआ धरना, शव का किया दाह-संस्कार, कोटा से बुलाया डॉग स्क्वायड

भीलवाड़ा बीएचएन। अंटाली की मनीषा रावणा राजपूत के घर से लापता होने के बाद खारी नदी स्थित उनके ही कुएं में उसकी लाश मिलने के बाद परिजनों का धरना बीती देर रात पुलिस और प्रशासन के साथ वार्ता के बाद समाप्त हो गया।
शव परिजनों को सौंपा
शनिवार सुबह परिजनों को शव सौंपा गया, जिसका बाद में दाह-संस्कार किया गया । परिवार ने पोस्टमार्टम के बाद हत्या के आरोप लगाते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी, मुआवजा और परिजन को नौकरी देने की मांग की थी।
पुलिस ने कोटा से बुलाया डॉग
जांच में सहयोग के लिए पुलिस ने कोटा से डॉग स्क्वायड को घटनास्थल पर बुलाया। शंभुगढ़ थाना प्रभारी मोतीलाल ने बताया कि डॉग स्क्वायड कुएं से रवाना होकर नदी किनारे स्थित खेत तक गया और फिर कुएं पर लौट आया। इसके बाद टीम वहां से वापस चली गई।
यह थी घटना
मनीषा (19) पुत्री जयसिंह रावणा राजपूत 19 अक्टूबर को घर से निकली थी और तब से लापता थी। परिजनों ने इसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गुरुवार को लाश मिलने के बाद पोस्टमार्टम देर शाम हुआ। परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया और शुक्रवार को अंटाली अस्पताल के पास धरने पर बैठ गए। इस दौरान आनंदपाल सिंह के भाई मंजित सिंह भी पहुंचे।
धरने के दौरान पुलिस और प्रशासन ने परिजनों से वार्ता की। अंतत: एएसपी शाहपुरा राजेश आर्य, डीएसपी जितेंद्र सिंह, एसडीएम और तहसीलदार गुलाबपुरा की मौजूदगी में सहमति बनने के बाद धरना समाप्त हुआ।
जुटे रहे ग्रामीण
धरने और कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी जुटे रहे। थाना प्रभारी ने बताया कि मनीषा की मौत के कारणों की जांच अभी जारी है।
