ट्रेन से कटकर युवक की मौत, नहीं हुई पहचान

ट्रेन से कटकर युवक की मौत, नहीं हुई पहचान
X

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा-अजमेर रेल मार्ग पर लक्ष्मीपुरा के नजदीक अज्ञात युवक की शनिवार को ट्रेन से कटने से मौत हो गई। मालगाड़ी के लोको पायलेट ने ट्रैक के पास लाश देखकर स्टेशन मास्टर के जरिये पुलिस को सूचना दी। मांडल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पहचान के प्रयास शुरु किये हैं।

मांडल थाने के एएसआई कैलाशचंद्र धाभाई ने बताया कि शनिवार को भीलवाड़ा से अजमेर की ओर जा रही मालगाड़ी के लोको पायलेट ने लक्ष्मीपुरा के नजदीक रेलवे ट्रैक के पास युवक की लाश पड़ी देखकर मांडल स्टेशन मास्टर को सूचना दी। स्टेशन मास्टर ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां करीब 35 वर्षीय अज्ञात युवक की लाश पड़ी मिली। उसका एक पैर कटा हुआ था। आस-पास के लोगों से शव की पहचान के प्रयास किये, लेकिन किसी ने उसे नहीं पहचाना। मृतक के पास भी ऐसा कोई दस्तावेज और वस्तु नहीं मिली, जिससे कि उसकी पहचान हो सके। मृतक पेंट शर्ट पहने है। शव को पुलिस ने मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है।

Next Story