उदयपुर में दर्दनाक हादसा:: एनीकट में डूबे मासूम,चार की मौत, तीन सगे भाई-बहन शामिल

उदयपुर। जिले के डबोक थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। भमरासिया घाटी के काकरनाड़ा स्थित लक्ष्मणपुरा गांव में चार मासूम बच्चों की एनीकट में डूबने से मौत हो गई। मरने वालों में तीन सगे भाई-बहन भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि एक बच्चे को बचाने के प्रयास में चारों की जान चली गई। इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

बकरियां चराने गए थे बच्चे

थानाधिकारी हुकुम सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान सुमन (16) पुत्री केशू कालबेलिया, मनोहर (6) पुत्र राजू कालबेलिया, कोमल (8) और पायल (10) के रूप में हुई है। चारों बच्चे पास के जंगल में बकरियां चराने गए थे , जहां एनीकट में पानी भरा देख नहाने उतर गए।

बचाने के प्रयास में गई चारों की जान

नहाते समय एक बच्चे का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के प्रयास में बाकी तीन बच्चे भी पानी में उतर गए, लेकिन एक-एक कर चारों की डूबकर मौत हो गई।

ग्रामीणों और पुलिस ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

घटना की सूचना मिलते ही डबोक पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद चारों बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया। इस दौरान वल्लभनगर तहसीलदार सुरेंद्र छीपा सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

गांव में छाया मातम

एक ही परिवार के तीन बच्चों सहित चार मासूमों की मौत से गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से एनीकट के आसपास सुरक्षा प्रबंध मजबूत करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो।

Next Story